मुरैना/मप्र: आधार में फोटो अपडेट कराकर दूसरे से दिलवाया एग्जाम, हिस्ट्री चेक करने पर पकड़ाए, जिसमें मुरैना के तीन, शिवपुरी व श्योपुर के एक-एक अभ्यर्थी सहित कुल पांच अभ्यर्थियों पर लिखित परीक्षा में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है।
मध्यप्रदेश आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा-2023 (लिखित परीक्षा) में फर्जीवाड़ा का एक और मामला सामने आया है। 5 अभ्यर्थियों ने परीक्षा से पहले अपना आधार कार्ड अपडेट कराया। इसमें अपना फोटो चेंज कराकर दूसरे (सॉल्वर) का फोटो अपडेट कराया। इसके बाद उनसे एग्जाम दिलवाया।
परीक्षा होने के बाद फिर से अपना आधार अपडेट कराकर खुद की फोटो लगवा ली। नियुक्ति के समय इनकी आधार की हिस्ट्री चेक की गई तो यह गड़बड़ी पकड़ में आई।
इस आधार पर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल से पूरा रिकॉर्ड तलब किया। जिसके बाद जांच कमेटी की शिकायत पर इस मामले में पांचों चयनित आरक्षकों पर ग्वालियर के कंपू थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है।
उमेश पुत्र सुरेश रावत- मुरैना, इमरान पुत्र कमरूद्दीन-मुरैना, विवेक पुत्र शिवदत्त -मुरैना, दीपक पुत्र अमर सिंह रावत-श्योपुर, हक्के रावत पुत्र माखन – शिवपुरी के विरुद्ध सब इंस्पेक्टर रघुनंदन शर्मा 14वीं वाहिनी विसबल की शिकायत पर कंपू थाने में शिकायत दर्ज की गई।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.