आगरा। सिकंदरा थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम के द्वारा करीब तीन करोड़ रुपये की कीमत का 494.35 किलो गांजा पकड़ा गया है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कैंटर वाहन में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। हाईवे पर हीरालाल की प्याऊ के पास पुलिस टीम ने कैंटर को रोककर तलाशी ली, जिसमें छिपाकर रखे गए गांजे की खेप मिली। वाहन के साथ मौजूद तीनों तस्करों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की पहचान मोहम्मद अफसार (लोनी, गाजियाबाद), धर्मपाल उर्फ धर्मा (पिनाहट) और प्रसन्नजीत (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।
गिरफ्तार आरोपी अफसार ने बताया कि वह उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से दिलीप नामक व्यक्ति से गांजा खरीदता था, जिसकी कीमत 3000 रुपये प्रति किलो थी। इसके बाद वह इसे दिल्ली-एनसीआर के अंजुम और जाकिर को 10,000 रुपये से 15,000 रुपये प्रति किलो तक बेचता था।
धर्मपाल गांजे की खेप ढोने के लिए वाहन और लेबर की व्यवस्था करता था। डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस तस्करी गिरोह के अन्य छह फरार सदस्यों की तलाश कर रही है, जिनमें पिनाहट निवासी राहुल और रनजय शामिल हैं
_________
Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.