🔹 रिपोर्ट- सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा । नगर पंचायत फतेहाबाद के कूड़ा ढोने वाले ट्रैक्टर पर बैठकर एक सिरफिरे ने जमकर हंगामा काटा तथा उसे अपने बाप का ट्रैक्टर बताते हुए कर्मचारियों को ट्रैक्टर ले जाने से रोका। मामले की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।पुलिस ने बमुश्किल ट्रैक्टर से नीचे उतारा गया। इस दौरान जमकर हंगामा मचा रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद नगर पंचायत द्वारा सड़क पर पड़े हुए कूड़े की ढुलाई के लिए एक ट्रैक्टर लगाया गया है जो सुबह कूड़े को उठाकर ले जाता है । सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे अंबेडकर चौक पर जैसे ही कूड़े का ट्रैक्टर आया एक सरफिरा ड्राइवर की सीट पर आकर बैठ गया। तथा उसे अपना ट्रैक्टर बताते हुए कहा कि यह मेरे बाप का ट्रैक्टर है। इसे कोई नहीं ले जा सकता तथा कर्मचारियों को ट्रैक्टर से दूर करने लगा।
पहले कर्मचारियों ने उसको समझने का प्रयास किया परंतु जब वह नहीं माना तो इसकी शिकायत 112 पर पुलिस से की गई।
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को ट्रैक्टर से नीचे उतर कर ट्रैक्टर को मुक्त कराया गया। घटना कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है।
____________

Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.