• घात लगाए बैठे लोगो नें की फायरिंग, जाँच मे जुटी पुलिस
🔹रिपोर्ट- सुनील गुप्ता
अलीगंज/एटा। अलीगंज सर्किल के नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम मंगदपुर मे पुरानी रंजिश के चलते 60 वर्षीय बुजुर्ग को गोली मार दी। गोली लगने से बुजुर्ग घायल हो गया। थाना पुलिस को सूचित किया गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की बीती रात थाना नयागांव के परसूपुर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग हरिप्रसाद पुत्र द्वारिका प्रसाद अपने घर जा रहे थे तभी गांव के ही लोगों ने बुजुर्ग को घेर लिया और फायर कर दिए। गोली लगने से बुजुर्ग घायल हो गया। घायल दफेदार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मंगदपुर गांव किसी काम से गए थे साइकिल से वापस आ रहे थे।तभी जंगल में पहले से घात लगाए लोगों ने फायरिंग कर दी। एक फायर मेरे लग गया।
साइकिल छोड़ कर मैं मक्का के खेत में बचते बचाते घुस गया और जान बचाते हुए वहां से भागा हूं। मैंने हमलावरों को पहचान लिया है। बुजुर्ग ने आशीष, अरविंद, संतोष, सुखवीर और बिनौरा गांव के संजेश पर गोली मारने का आरोप लगाया है। वरहाल पुलिस जाँच मे जुटी है।
बुजुर्ग हरिप्रसाद ने बताया कि उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। गांव में प्रधानी की जांच की शिकायत की थी जिसको लेकर भी लोग बुराई भलाई मनाते हैं।बुजुर्ग ने बताया कि किस तरह उसने गोली लगने के बाद जान बचाई है।हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
उपचार करने वाले चिकित्सक डॉक्टर शिव कुमार ने बताया कि घायल को पुलिस द्वारा लाया गया है।उपचार दिया गया है। फायर ऑफ इंजरी प्रतीत होती है। उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया है।
_____________
Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.