🔹संवाददाता-मुहम्मद इस्माइल
आगरा । दुखद बहुचर्चित पनवारी काण्ड से प्रभावित एव॔ जिला जेल में निरुद्ध गाँव अकोला ऊदर निवासी 33 बेकसूर लोगों से आज अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला जेल में जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर के नेतृत्व में मुलाकात की और सबकी कुशलक्षेम पूछकर स्वास्थ्य की जानकारी ली।
जाट महासभा के जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर व युवा जाट महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि लोग अदालत के निर्णय से दुखी है और 4-लोगों को छोड़कर शेष सभी 60 वर्ष से लेकर 95-वर्ष की आयु तक के हैं। महा सभा के पदाधिकारियों ने कहा है कि अधिकांश लोग निर्दोष हैं और यदि पुलिस ने निष्पक्ष तरीके से जाँच की होती तो अदालत का निर्णय यह नहीं होता।
जाट महासभा के नेताओं ने कहा है कि जेल में निरुद्ध किसी भी व्यक्ति पर पनवारी प्रकरण के पहले या बाद में किसी भी प्रकार का कोई अपराधिक किस्म का कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है इससे सिद्ध होता है कि कोई भी व्यक्ति अपराधिक प्रवृक्ति का नहीं है और इस प्रकरण में थानाध्यक्ष कागारौल ने अपनी तरफ से रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
जाट महासभा के नेताओं के साथ प्रभावितों के परिजन भी थे और 95-वर्षीय देवी सिंह और लगभग 80-वर्षीय सम्पत सिंह ने तो किसी से भी मिलायी नहीं की। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है अनेक लोग सांस ,शुगर और ब्लडप्रेशर की बीमारी से भी प्रभावित हैं।
जाट महा सभा के नेताओं ने कहा कि अदालत का निर्णय कुछ भी रहा हो लेकिन सामाजिक भाई चारा कायम है और रहेगा। गाँवों में आज भी दौनों समुदायों के लोग आपसी प्रेम भाव से रह रहे हैं। जाट महासभा के प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रीय लोकदल के नेता भी थे।
प्रतिनिधिमंडल में जाट महासभा के जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर, युवा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौ.मान सिंह (पूर्व ब्लाक प्रमुख),जिला महामन्त्री वीरेन्द्र सिंह छौंकर , उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह राणा, चौ नवल सिंह , व चौ जगदीश सिंह ,युवा जाट महासभा के जिला उपाध्यक्ष राहुल चौधरी व चौ सुनील सिंह,शौर्येन्द्र चाहर एवं राष्ट्रीय लोकदल की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र बघेल, पूर्व ब्रज क्षेत्र महासचिव डा नेत्रपाल सिंह,सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चौ बाबूलाल प्रधान, महा सचिव चौ मांगे लाल, इन्द्रपाल चाहर,अमित सोलंकी,आदि थे।
____________

Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.