मुरैना /मप्र। मुरैना के नूराबाद थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। करह धाम आश्रम के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे ट्रॉली में सवार 30 से ज्यादा लोग उसके नीचे दब गए। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और दबे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। इसी दौरान सूचना पर नूराबाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, तीन गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
घटना में हटीपुरा निवासी वृद्ध महिला मुंशी बाई पति मंगलिया जाटव और पिस्ता बाई पति पूरण जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनमें मुन्नी जाटव, शकुंतला जाटव, मिथलेश जाटव, सलोनी, पूनम, योनियां, रेशमा, अनुष्का, कमला जाटव, सोनम जाटव, कृष्ण जाटव, काशी, ओमवती, प्रिंस, अशरफी, मीरा जाटव, नीलम जाटव, शिवा, बारेलाल जाटव, और बेबी जाटव शामिल हैं।
बता दें कि, कैलारस थाना क्षेत्र के हटीपुरा और रिठोनिया गांव के लोग बानमोर में एक रिश्तेदार के यहां जैमाई में शामिल होने जा रहे थे। सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर में करीब 35-40 लोग सवार थे।
जैसे ही ट्रैक्टर करह धाम आश्रम के पास पहुंचा, वैसे ही रफ्तार तेज होने के कारण चालक का नियंत्रण ट्रैक्टर पर से हट गया। अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर लहराती हुई पलट गई। हादसे के बाद ट्रॉली में सवार 30 से ज्यादा लोग उसके नीचे दब गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
🔹रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार

Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.