अयोध्या. जिले से एक सनसनी फैला देने वाली वारदात सामने आई है. धान के खेत में एक युवती की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली है. युवती के गले में सलवार का नाड़ा कसा मिला, जिसे देखकर रेप के बाद हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
पटाखा फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट, छह लोगों की मौत, कई घायल
बता दें कि पूरा मामला कैंट कोतवाली क्षेत्र के एक इलाके का है. सुबह के वक्त ग्रामीणों को एक 18 वर्षीय युवती की लाश धान के खेत में देखा, जिसके बाद गांववालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. युवती की लाश अर्धनग्न अवस्था में पाई गई. इतना नहीं उसके सलवार का नाड़ा गले में कसा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने मामले की शिकायत कर एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चली गई थी. वहीं मृतका के भाई ने घटना के बाद अपनी बहन के फोन पर कॉल किया तो एक युवक ने उठाया और उसने अपना आलोक निषाद बताया. भाई ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि आलोक बहन से पहले से ही बात करता था. पुलिस भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं युवती की लाश को पीएम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ही मौत और दुष्कर्म होने की पुष्टि हो पाएगी.