जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से दो भारतीय सैनिक सोमवार से लापता हैं। इसकी जानकारी आज सामने आई है। लापता जवान एलीट 5 पैरा फोर्स का हिस्सा हैं। दोनों की ड्यूटी कोकरनाग क्षेत्र के गदूल इलाके में लगी थी।
सीजेआई पर हमले के बाद सियासी पारा गर्म, कांग्रेस नेताओं ने RSS और बीजेपी को घेरा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण ये सैनिक भटक गए होंगे। फिलहाल दोनों की तलाश जारी है। खोज के दौरान सेना की टीमें लगातार लोकल अधिकारियों के संपर्क में हैं।
पिछले साल सितंबर में कोकरनाग के गडोले इलाके में लश्कर के आतंकवादियों ने तीन अधिकारियों कर्नल मनप्रीत सिंह (19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर), मेजर आशीष धोंचक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट सहित चार सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी।