मथुरा।महिला सुरक्षा को लेकर मथुरा पुलिस एक बार फिर सक्रिय हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्री श्लोक कुमार के निर्देश पर महिला बीट पुलिस अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित की गई। इस गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुरेश चंद्र रावत ने की।

इस अवसर पर जनपद भर से कुल 51 महिला बीट पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने बीट क्षेत्र—गांवों एवं मोहल्लों—में नियमित भ्रमण करें और महिलाओं के विरुद्ध होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखें।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने महिला पुलिस कर्मियों से कहा कि जिन महिलाओं या बच्चियों के साथ पूर्व में आपराधिक घटनाएं घटित हुई हैं, उनसे संपर्क कर उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी लें और उन्हें सुरक्षा का अहसास कराएं। साथ ही बीट क्षेत्र में महिला गोष्ठियों का आयोजन कर आम महिलाओं को अपराधों से बचाव व सतर्कता के प्रति जागरूक करें।
पुलिस प्रशासन का यह प्रयास महिला सुरक्षा को लेकर जनविश्वास को और सुदृढ़ करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। गोष्ठी के दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और भविष्य की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया।

Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.