🔹अभिषेक चौधरी ने आईएएस परीक्षा में ऑलइंडिया में 64 वीं रैंक पाकर बढ़ाया जाट समाज का मान
आगरा । आज अखिल भारतीय जाट महासभा आगरा ने जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर के नेतृत्व में अभी हाल में घोषित आइएएस परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया में 64वीं रैंक पाकर जाट समाज का नाम रोशन करने बाले अभिषेक चौधरी का आज उनके शास्त्रीपुरम स्थिति आवास पर पहुँचकर पगड़ी पहनाकर तथा पटुका डालकर बुके भेंट कर स्वागत सम्मान किया और उन्हें संगठन की तरफ से उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित कीं साथ उनके पिताजी चैधरी भूरीसिंह जी का भी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया ।
अभिषेक इगलास अलीगढ़ के मूल निवासी हैं तथा बर्तमान में शास्त्रीपुरम आगरा में रहते हैं उनके पिताजी चौधरी भूरीसिंह भी भारतीय वायु सेना से रिटायर्ड हैं तथा छोटा भाई इंडियन एयरफोर्स में फिलाइंग ऑफिसर है और इस समय लड़ाकू विमान तेजस पर कोयम्बटूर तमिलनाडु में अपनी सेवा दे रहा है ।
अभिषेक चौधरी ने बताया कि उन्होंने घर पर ही ऑनलाइन कोचिंग ली और वह रोजाना 15 से 16 घण्टा पढ़ाई करते थे और उन्हेंने पहले ही प्रयास में आईएएस परीक्षा पास की है वो इसका पूरा श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुओं को देते हैं पिता चौधरी भूरी सिंह ने बताया कि अभिषेक शुरू से ही अपनी क्लास में टॉपर रहे हैं ।
प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर, जिलामहामंत्री वीरेन्द्र सिंह छौंकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह चाहर, जिला कोषाध्यक्ष चौधरी गुलवीर सिंह,जिलाउपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राणा,चौधरी नवल सिंह, सत्यवीर सिंह रावत तथा युवा जाट महासभा के नगर अध्यक्ष लखन चौधरी मुख्य रूप से सम्मिलित रहे ।
_________
संवाददाता – मुहम्मद इस्माइल

Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.