संभल- यूपी के संभल में शुक्रवार को चेहल्लूम जुलूस में अचानक आवारा सांड घुस गया। लोगों की भीड़ में सांड ने जमकर उत्पात मचाया। इससे भगदड़ मच गई। सांड ने कई लोगों को उठा-उठाकर पटक दिया। हालात ऐसे बने कि पुलिसकर्मी भी सांड से जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हजारों की भीड़ में घुसा सांड
जानकारी के मुताबिक, चेहल्लूम जुलूस में हजारों की भीड़ में अचानक आवारा सांड दौड़ता पहुंच गया। जूलुस में शामिल लोगों की जान पर आफत बने सांड से पीछा छुड़ाने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए। लगभग आधा घंटे सांड ने उत्पात मचाया। सांड के हमले से कई लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। एक की हालत गंभीर है। इस पूरे घटनाक्रम का आठ सेकेंड का वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो शुक्रवार का है और थाना नक्खासा चौराहे का बताया जा रहा है।
सांड के हमले में कई लोग घायल
बताया जा रहा है कि सांड के हमले से कई लोग मामूली रूप से चोटिल हुए जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी भी इस दौरान भाग खड़े हुए। यह वीडियो चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
इधर-उधर भागते नजर आए लोग
वीडियो में देखा जा रहा है कि भीड़ के बीच सांड घुसकर उत्पात मचा रहा है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कुछ लोग घायल को उठाकर लेकर भाग रहे हैं। सांड के उत्पात से अफरा-तफरा मचती दिख रही है। बाद में किसी तरह सांड को वहां से भगाया गया। बता दें चेहल्लूम जुलूस यूपी के सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।