दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में रविवार को दूसरी गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेशभाई खीमजीभाई सकरिया के सहयोगी तहसीन सैयद को अरेस्ट किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, 22 अगस्त को सैयद को गुजरात के राजकोट से हिरासत में लिया गया था। उससे पूछताछ की गई। रविवार को औपचारिक गिरफ्तारी की गई।
एल्विश यादव के घर फायरिंग का आरोपी फरीदाबाद से गिरफ्तार, पुलिस एनकाउंटर में पैर में लगी गोली
दरअसल, 20 अगस्त की सुबह दिल्ली CM आवास में जनसुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था। शिकायतकर्ता बनकर पहुंचे राजेश ने सीएम को कागज देते समय उनका हाथ खींचा था। हमले में रेखा के हाथ-कंधे, सिर पर चोटें आईं थीं।
आरोपी राजेश को तत्काल हिरासत में लिया गया था। बाद में उसे पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। वो 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है।
घटना वाली शाम CM रेखा ने X पर लिखा था- जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के संकल्प पर कायराना प्रयास है। हमले के बाद सदमे में थी। अब बेहतर महसूस कर रही हूं।