नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। पूर्व विदेश सचिव एवं राज्यसभा सांसद हर्ष वर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच की गहरी दोस्ती इस समझौते की राह को आसान बना सकती है।
हालांकि अमेरिका ने भारत से आने वाले सामानों पर 50 फीसदी तक का टैरिफ लगाया है, जिससे भारतीय उद्योग जगत पर दबाव बढ़ा है। इसके बावजूद श्रृंगला को भरोसा है कि निकट भविष्य में दोनों देशों के बीच ऐसा समझौता होगा जो दोनों के लिए लाभकारी साबित होगा।