वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में आयोजित एक विशेष डिनर पार्टी में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के डायरेक्टर बिल पुल्टे आपस में भिड़ गए। मामला इतना गरमाया कि स्कॉट बेसेंट ने पुल्टे को धमकी देते हुए कहा— “तेरा मुंह तोड़ दूंगा, बाहर चल।”
09 September Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपना राशिफल …
यह घटना 4 सितंबर 2025 को “एक्जीक्यूटिव ब्रांच क्लब” के उद्घाटन और पॉडकास्ट होस्ट चमथ पालिहपितिया के जन्मदिन समारोह के दौरान हुई। अमेरिकी राजनीति पर गहरी नजर रखने वाली वेबसाइट पॉलटिको ने इस विवाद की विस्तार से रिपोर्ट प्रकाशित की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेसेंट को जानकारी मिली कि बिल पुल्टे राष्ट्रपति ट्रंप के सामने उनकी चुगली कर रहे हैं। इसके बाद वे आपे से बाहर हो गए और पुल्टे पर गालियों की बौछार कर दी। लगभग 30 मेहमानों की मौजूदगी में उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि वह पुल्टे के चेहरे पर मुक्का मार देंगे।
इस डिनर में ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी सीन डफी, कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक, इंटीरियर सेक्रेटरी डग बर्गम और नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड जैसे कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।
घटना ने ट्रंप प्रशासन के भीतर आर्थिक नीतियों और प्रभाव को लेकर बढ़ती खींचतान को उजागर कर दिया है। माना जा रहा है कि यह विवाद न सिर्फ व्यक्तिगत बल्कि पेशेवर मतभेदों का नतीजा है, जो प्रशासन के भीतर गहराते तनाव की ओर इशारा करता है।