नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत ने कभी भी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया और न ही व्यापार के दबाव का सहारा लिया।
उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस-वोटिंग विवाद:TMC बोली- BJP ने विपक्षी सांसदों को ₹15-20 करोड़ में खरीदा
भागवत प्रह्लाद पटेल की पुस्तक “नर्मदा परिक्रमा” के विमोचन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत जहां-जहां गया, वहां केवल ज्ञान और सभ्यता का प्रसार किया।
उन्होंने आगे कहा, “हमने विश्व का नेतृत्व किया, लेकिन कभी किसी देश पर विजय प्राप्त करने का प्रयास नहीं किया। हमने किसी से बदला नहीं लिया और न ही किसी का धर्मांतरण कराया।”