अहमदाबाद।’ गुजरात के अहमदाबाद में एक शोरूम से 3.81 करोड़ की ज्वेलरी चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने सोमवार देर रात सूरत से अरेस्ट कर लिया। आरोपी शोरूम का ही चपरासी था, जो शनिवार की रात चोरी कर फरार हो गया था।
मणिनगर इलाके की रामेश्वर सोसाइटी में रहने वाले पवित्रो बेरा ने अहमदाबाद के कालूपुर थाने में 3.81 करोड़ रुपए की कीमत के गहने चोरी का मामला दर्ज करवाया था। सीसीटीवी फुटेज में शोरूम में चोरी करते हुए चपरासी शाहरुखुद्दीन मीर साफ नजर आ गया था।
इसके बाद पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी। सोमवार की दोपहर उसकी लोकेशन सूरत शहर में मिली और फिर सूरत की सारोली इलाके की पुलिस ने आरोपी को गहनों के साथ धर दबोचा।