लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रमुख ईको-पर्यटन स्थलों का संचालन और रखरखाव अब निजी कंपनियों के हाथों में सौंपा जाएगा। इसके लिए ईको-पर्यटन विकास बोर्ड ने निजी कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।
विजयपुरा SBI बैंक में 21 करोड़ की डकैती, हथियारबंद बदमाश 20 किलो सोना और 1 करोड़ कैश लूटकर फरार
बोर्ड के अनुसार, चयनित कंपनियों को गेस्ट हाउस, पर्यटक सुविधा केंद्र, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य सेवाओं का संचालन व रखरखाव करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इससे पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और सरकार को भी अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
दिल्ली एयरपोर्ट पर 26 अक्टूबर से फिर खुलेगा टर्मिनल-2:अब अपना सामान खुद चेक-इन कर सकेंगे यात्री
बोर्ड ने पहले चरण में राज्य के 11 ईको-पर्यटन स्थलों को चिह्नित किया है। दरअसल, बीते माह हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि सरकार द्वारा बनाए गए गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट का रखरखाव न हो पाने के कारण वे धीरे-धीरे जर्जर हो जाते हैं। उन्होंने कहा था कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे पर्यटक सुविधाओं का सही तरीके से संचालन हो और भवन भी सुरक्षित रह सकें।