नई दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने चुनावी व्यवस्था में पारदर्शिता और सुधार की दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 474 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) का पंजीकरण रद्द कर दिया है। ये सभी दल पिछले छह सालों से किसी भी चुनाव में सक्रिय नहीं थे।
सीजफायर विवाद पर पाकिस्तान का खुलासा, भारत ने दोहराया- ‘यह द्विपक्षीय मुद्दा’
आयोग ने शुक्रवार को जारी प्रेस नोट में कहा कि यह कार्रवाई दूसरे चरण का हिस्सा है। इससे पहले, 9 अगस्त को पहले चरण में 334 दलों को सूची से बाहर किया गया था। इस तरह पिछले दो महीनों में कुल 808 दलों का पंजीकरण रद्द किया जा चुका है।
चुनाव आयोग ने साफ किया है कि निष्क्रिय और कागजों पर दर्ज दलों को हटाना जरूरी है ताकि मतदाता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर इनका कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।