नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र 2025 सोमवार, 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और 1 अक्टूबर को समापन होगा। इसके अगले दिन 2 अक्टूबर को दशहरा और दुर्गा विसर्जन का पर्व मनाया जाएगा। यह नौ दिवसीय पर्व मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना के लिए विशेष महत्व रखता है।
इंदौर में बोले मोहन भागवत – भारत ने कभी नहीं किया किसी देश पर आक्रमण
धार्मिक विशेषज्ञों के अनुसार, नवरात्र के दौरान पूजा-अर्चना करते समय व्यक्ति का तन और मन स्वच्छ होना बहुत जरूरी है। सुबह जल्दी उठकर स्नान और साफ कपड़े पहनकर ही पूजा करें। पूजा स्थल की सफाई का भी विशेष ध्यान रखें और इस दौरान अपने मन से नकारात्मक विचारों को दूर रखें।
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इन नियमों की अवहेलना करने पर मां दुर्गा की कृपा प्राप्त नहीं हो सकती। नवरात्र के दौरान इन बातों का पालन करने से धार्मिक अनुष्ठान सफल और मंगलकारी होते हैं।