नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा भारत के राफेल और अन्य लड़ाकू विमानों को गिराने के दावों पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। खेड़ा ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह झूठा है और भारतीय वायुसेना खुद सबूतों के साथ इसका जवाब देगी।
खेड़ा ने कहा, “हमें खबरों से पता चला है कि पाकिस्तान ने राफेल के टेल नंबर बताए हैं। मुझे विश्वास है कि जब इंडियन एयरफोर्स सभी राफेल सामने रखेगी, तो पाकिस्तान के होश ठिकाने आ जाएंगे। पाकिस्तान का मुंह बंद कराना हमारी एयरफोर्स अच्छी तरह जानती है।”
स्मार्टफोन की सुविधा के साथ छुपे हैं गंभीर नुकसान, लत बन रही सबसे बड़ा खतरा
उन्होंने आगे सरकार से अपील की कि पाकिस्तान के इन दावों का सबूतों के साथ खंडन किया जाए, ताकि उसकी सच्चाई दुनिया के सामने आ सके।
दरअसल, 17 सितंबर को इस्लामाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान आर्मी के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल खालिद किदवई ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारत के 7 विमान गिराए हैं, जिनमें चार राफेल (BS001, BS021, BS022 और BS027), एक मिग-29, एक सुखोई-30, एक मिराज-2000 और एक हेरॉन यूएवी शामिल हैं।
भारतीय रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान का यह दावा प्रोपेगेंडा से ज्यादा कुछ नहीं है और इसका कोई ठोस सबूत अब तक पेश नहीं किया गया है।