पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य के छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात दी। उन्होंने शिक्षा विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 49 लाख 9 हजार 336 विद्यार्थियों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से 2920 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।
आत्मनिर्भर भारत’ का सपना साकार करने के लिए स्वदेशी अपनाएं: मथुरा में बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस राशि का वितरण किया। अधिकारियों के मुताबिक, यह राशि छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल और अन्य योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को दी गई है।
सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ हर पात्र छात्र तक पारदर्शी तरीके से पहुंचे।