नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ईटानगर में 5,100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की नींव रखी और राज्य के विकास को नई दिशा देने का संकल्प जताया।
ईटानगर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक अरुणाचल और पूरे नॉर्थ ईस्ट की उपेक्षा की, लेकिन उनकी सरकार ने क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा। उन्होंने कहा, “जिन्हें कभी किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी पूजता है। 2014 के बाद नॉर्थ ईस्ट हमारी सरकार की प्राथमिकता बन गया है। हमने लास्ट माइल कनेक्टिविटी को पहचान बनाया और यहां के 8 राज्यों को अष्टलक्ष्मी माना।”
H-1B वीजा पर ट्रंप के फैसले से अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला, विदेश नीति को बताया ‘फेल’
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार की प्रेरणा वोट और सीटों की राजनीति नहीं, बल्कि ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना है।
इसके बाद पीएम मोदी त्रिपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने माताबाड़ी स्थित पुनर्निर्मित माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर का लोकार्पण किया। यह मंदिर 51 शक्ति पीठों में से एक है। प्रधानमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और परिसर में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मंदिर का पुनर्निर्माण 52 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है।