सूरत, 23 सितंबर 2025: सूरत के एक सरकारी अस्पताल में दुष्कर्म के दोषी आसाराम की तस्वीर की पूजा-आरती का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। यह वीडियो सोमवार देर शाम का बताया जा रहा है, जब अस्पताल के मेन गेट पर कुछ समर्थकों ने आसाराम की फोटो रखकर बाकायदा मंत्रोच्चार, भजन और आरती का आयोजन किया।
Punjab devastated by floods, सियासत गरमाई: केंद्र के राहत पैकेज को लेकर राहुल गांधी का हमला
हैरानी की बात यह है कि इस आरती में अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद था। वायरल वीडियो में शिशु रोग विभाग की वरिष्ठ डॉक्टर जिगिशा पटाडिया, कुछ नर्सें और अस्पताल के सुरक्षाकर्मी आरती में भाग लेते नजर आ रहे हैं।
इस मामले को लेकर जब दिव्य भास्कर की टीम ने अस्पताल की अधीक्षक डॉ. धारित्री परमार से संपर्क किया, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं फिलहाल शहर से बाहर हूं। इस घटना की मुझे कोई जानकारी नहीं है। लौटकर मैं इसकी जांच करवाऊंगी।”