रायपुर, नवरात्रि पर्व को लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने मुस्लिम समुदाय के युवाओं से शांति, सौहार्द और आपसी सम्मान बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि हिंदू समाज का एक अत्यंत पवित्र और भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ पर्व है, जिसमें माता दुर्गा की आराधना के साथ-साथ गरबा जैसे भक्तिमय आयोजन किए जाते हैं।
बड़ी खबर :छत्तीसगढ़ में रीसेल व्हीकल पर टैक्स अनिवार्य, जानें क्या है नया अधिनियम
डॉ. राज ने कहा कि गरबा कोई साधारण सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि देवी दुर्गा के प्रति समर्पित एक पारंपरिक लोकनृत्य है, जो आस्था और श्रद्धा से ओतप्रोत होता है। उन्होंने मुस्लिम युवाओं से अनुरोध किया कि यदि वे इन आयोजनों में भाग नहीं लेना चाहते, तो वे स्वयं को गरबा स्थलों से दूर रखें और किसी भी प्रकार की गलत नीयत अथवा शरारतपूर्ण गतिविधियों से बचें।
किश्तवाड़: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, भारी गोलीबारी जारी
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई मुस्लिम युवक या युवती गरबा में केवल सांस्कृतिक रुचि के तहत, उचित परिधान एवं आयोजक समिति की अनुमति के साथ भाग लेना चाहते हैं, तो उसमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन ऐसे कार्यक्रमों में धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना आवश्यक है।