Zelensky india support नई दिल्ली/न्यूयॉर्क, 23 सितंबर 2025अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर यूक्रेन युद्ध की फंडिंग का आरोप लगाने के बाद, अब इस बयान पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सामने आकर ट्रंप के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने न केवल ट्रंप की बातों को तथ्यहीन बताया, बल्कि यूरोपीय देशों से भारत के साथ संबंध मजबूत करने की अपील भी की।
अयोध्या: बाबरी के बदले मस्जिद का नक्शा खारिज, 6 साल में नहीं मिली NOC
यह कूटनीतिक बयानबाज़ी तब सामने आई जब संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में विभिन्न देशों के नेता एकत्र हुए थे। इसी मंच पर जेलेंस्की ने ट्रंप के बयान को बिना नाम लिए आड़े हाथों लिया।
Kolkata heavy rain:कोलकाता में रिकॉर्ड बारिश से जनजीवन प्रभावित, अब तक 7 की मौत
जेलेंस्की ने भारत का किया समर्थन
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा:
“हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को अपने साझेदार के रूप में देखते हैं। हमें एक-दूसरे से दूरी बनाने की नहीं, बल्कि सहयोग बढ़ाने की जरूरत है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने यूक्रेन संकट को लेकर हमेशा कूटनीतिक और मानवीय दृष्टिकोण अपनाया है, और उसे किसी भी प्रकार की फंडिंग से जोड़ना अनुचित और भ्रामक है।