सीतापुर, 23 सितंबर 2025उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश प्रताप सिंह को ऑफिस के भीतर ही बेल्ट से बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
SP Leader : सपा नेता की रिहाई पर जश्न बना मुसीबत, कार्यकर्ताओं की 73 गाड़ियों का चालान
शिकायत की सफाई से भड़का हेडमास्टर
जानकारी के अनुसार, हेडमास्टर वर्मा अपने खिलाफ हुई एक शिकायत का स्पष्टीकरण देने BSA कार्यालय पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, जब उनकी सफाई को बीएसए ने खारिज कर दिया और सख्त लहजे में जवाब दिया, तो वर्मा गुस्से से बेकाबू हो गए और अपनी बेल्ट निकालकर बीएसए पर हमला कर दिया।
स्टाफ ने बचाया BSA, FIR दर्ज
घटना के समय ऑफिस में मौजूद स्टाफ ने बीच-बचाव कर बीएसए को किसी तरह बचाया। घायल अधिकारी ने तत्काल पुलिस में शिकायत दी, जिसके आधार पर FIR दर्ज कर हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।