नई दिल्ली। क्रिसिल रेटिंग्स ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए उच्च टैरिफ से देश की आर्थिक वृद्धि पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।
यूपी के छह लाख छात्रों को दिवाली पर मिलेगी सौगात! योगी सरकार देगी 300 करोड़ का बजट
रिपोर्ट में बताया गया कि यह टैरिफ भारतीय वस्तुओं के निर्यात और निवेश दोनों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। वहीं, घरेलू खपत को बढ़ावा देने वाले कारकों जैसे कम महंगाई और ब्याज दरों में कटौती ने कुछ हद तक आर्थिक वृद्धि को समर्थन दिया है।
क्रिसिल का मानना है कि यदि अंतरराष्ट्रीय व्यापार बाधाओं को नियंत्रित नहीं किया गया, तो इसके प्रभाव लंबे समय तक भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ सकते हैं।