पटना: चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर 2025 को होगा, जबकि चुनाव परिणाम 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे।
Union Cabinet : 1 जुलाई से लागू DA हाइक: सैलरी के साथ 3 महीने का मोटा एरियर मिलेगा
चुनाव की तारीख तय होते ही राजनीति तेज हो गई है। इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता के नाम खुला खत लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा, “मेरे प्रिय बिहारवासियों, 14 नवंबर 2025 इस तारीख को हम सभी को याद कर लेना है। यह तारीख बिहार के सुनहरे भविष्य, परिवर्तन और विकास की शुरुआत बनेगी। परिवर्तन का बिगुल बज चुका है, जनता की जीत का शंखनाद हो चुका है। अब पूरे मनोयोग और ऊर्जा के साथ हर बिहारवासी को महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए जुट जाना है।”
चुनाव की तारीख घोषित होते ही सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार और रणनीति की तैयारियां तेज कर दी हैं।