लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जारी आदेश में दीपेश जुनेजा, विनोद कुमार सिंह, रघुवीर लाल और तरुण गाबा के नाम शामिल हैं।
आदेश के मुताबिक, 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी और पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) रघुवीर लाल को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
CJI गवई बोले- बुलडोजर एक्शन का मतलब कानून तोड़ना:सरकार एक साथ जज
वहीं, पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) व पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) के पद पर तैनात आईपीएस दीपेश जुनेजा को स्थानांतरित कर केवल पुलिस महानिदेशक अभियोजन के पद पर भेजा गया है।
अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। राज्य सरकार ने कहा है कि यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए किया गया है।