रानियां थाना क्षेत्र स्थित पारले जी बिस्कुट फैक्ट्री में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। फैक्ट्री में काम कर रहे 26 वर्षीय मजदूर निखिल की लिफ्ट में दबने से मौत हो गई। घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, निखिल पिछले तीन महीने से इस फैक्ट्री में काम कर रहा था। सोमवार को ड्यूटी के दौरान वह लिफ्ट में फंस गया और गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजन और पुलिस फैक्ट्री पहुंचे।
परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मजदूरों को सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं कराई जाती, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने फैक्ट्री गेट पर हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की।
पुलिस ने गैस कटर की मदद से लिफ्ट में फंसे शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।