प्रयागराज। बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद की गई प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।
याचिकाकर्ता ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि ध्वस्तीकरण से प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाए और पूरी घटना की न्यायिक जांच कराई जाए। याचिका में यह भी कहा गया है कि हिंसा के नाम पर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई न हो और जिनके खिलाफ फर्जी FIR दर्ज की गई है, उन्हें रद्द किया जाए।
सूत्रों के मुताबिक, इस जनहित याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है। इस मामले को लेकर प्रभावित पक्ष और प्रशासन दोनों की नजरें अब हाईकोर्ट के आदेश पर टिकी हुई हैं।