लखनऊ। बिहार चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तर प्रदेश की सियासत भी नए अंदाज में रंग पकड़ रही है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में इन दिनों ‘आई लव’ पोस्टरों की होड़ लग गई है।
Dhanteras: धनतेरस पर इन चीजों की खरीद से लक्ष्मी नहीं, दरिद्रता आती है
सूत्रों के मुताबिक, ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टरों के जवाब में अब ‘आई लव योगी’, ‘आई लव अखिलेश’ और अन्य नेताओं के नाम वाले पोस्टर जगह-जगह दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर राजनीति ने यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमा दिया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन पोस्टरों के जरिए पार्टियां कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच भावनात्मक जुड़ाव साधने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, विपक्ष ने इसे जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने की रणनीति करार दिया है।