नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों से जुड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के हालिया बयान का हवाला देते हुए कांग्रेस पर तीखा निशाना साधा। पीएम मोदी के बयान के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।
मिशन शक्ति 5.0: महिलाओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार का विशेष अभियान जारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह आरोप बिल्कुल निराधार और पूरी तरह से गलत है।” उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए 26/11 जैसी संवेदनशील घटना का इस्तेमाल कर रही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में एक जनसभा में कांग्रेस पर 26/11 हमलों को लेकर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया था। अब इस मुद्दे पर दोनों दलों के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।