नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार (8 अक्टूबर 2025) को एक बड़ा ऐलान करते हुए अपना नया आधिकारिक ईमेल आईडी साझा किया। उन्होंने जानकारी दी कि अब से वह भारत में बने Zoho Mail प्लेटफॉर्म के जरिए काम करेंगे। शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सभी से अपील की कि भविष्य में भेजे जाने वाले मेल इसी नए Zoho ईमेल पर भेजे जाएं।
Zoho Mail को भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho ने विकसित किया है। इसे Gmail और Microsoft Outlook का स्वदेशी विकल्प माना जाता है। गृहमंत्री का यह कदम डिजिटल आत्मनिर्भरता और “मेड इन इंडिया” उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।
अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के उन वरिष्ठ मंत्रियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आधिकारिक स्तर पर Zoho Mail को अपनाया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले के बाद आने वाले समय में अन्य मंत्रालय और सरकारी विभाग भी इस प्लेटफॉर्म को अपनाने की ओर बढ़ सकते हैं।