सुल्तानपुर। देहात थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों बहनें अपने गांव से पास ही आयोजित विसर्जन मेले से घर लौट रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें और उनके साथ पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया। हादसे में बहनों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
करूर भगदड़- विजय ने मृतकों के परिजन से बात की:मद्रास हाईकोर्ट ने फटकार लगाई थी
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मृतकों का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और तेज रफ्तार वाहन चलाने से बचने की अपील की है।