चंडीगढ़। हरियाणा में एडीजीपी आत्महत्या मामले में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में सूबे के डीजीपी शत्रुजीत कपूर, पंचकूला कमिश्नर, अंबाला आईजी, रोहतक एसपी समेत 15 आला अधिकारियों के नाम FIR में शामिल किए हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने अपनाया मेड इन इंडिया ईमेल प्लेटफॉर्म, Zoho Mail से करेंगे आधिकारिक कार्य
पुलिस ने गुरुवार देर रात सेक्टर-11 थाने में 156 नंबर FIR दर्ज की। इस FIR में भारतीय दंड संहिता की धारा 108, 3(5) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(r) के तहत कार्रवाई की गई है।
मामले में सुसाइड नोट को आधार बनाते हुए यह FIR दर्ज की गई है। पुलिस की यह कार्रवाई जांच को और व्यापक बनाने और दोषियों को कानून के कटघरे में लाने के लिए की गई है।