Hamas : हमास और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष के बीच बड़ा समझौता सामने आया है। हमास ने रविवार को अपने कब्जे में रखे गए सभी 20 इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया है। इन बंधकों को दो अलग-अलग बैचों में छोड़ा गया—पहले समूह में 7 और दूसरे में 13 लोग शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार, हमास ने सभी बंधकों को रेडक्रॉस के हवाले किया, जिसके बाद उन्हें सुरक्षित रूप से इजराइली सेना को सौंपा गया। सभी बंधक अब इजराइल पहुंच चुके हैं और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, अब हमास के पास कोई भी जिंदा इजराइली बंधक नहीं बचा है। इसके साथ ही हमास आज ही 28 इजराइली नागरिकों के शव भी इजराइल को सौंपने जा रहा है।इस मानवीय समझौते के तहत इजराइल ने भी 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने की घोषणा की है। यह कदम दोनों पक्षों के बीच तनाव कम करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
इधर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जल्द ही इजराइल की संसद कनेसट को संबोधित करने वाले हैं। उनके इस संबोधन को मौजूदा हालात और शांति प्रक्रिया के संदर्भ में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मुख्य बिंदु:
हमास ने सभी 20 इजराइली बंधक छोड़े
रेडक्रॉस की मौजूदगी में रिहाई प्रक्रिया पूरी हुई
इजराइल करेगा 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा
हमास आज सौंपेगा 28 इजराइली नागरिकों के शव
ट्रम्प कुछ देर में करेंगे इजराइली संसद को संबोधित
यह घटनाक्रम पश्चिम एशिया में लंबे समय से जारी हिंसा और तनाव के बीच संभावित शांति की नई उम्मीद* लेकर आया है।