संभल। ऐंचौड़ा कम्बोह गांव में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी सार्वजनिक पार्क की भूमि पर बनी एक मस्जिद को ध्वस्त कर दिया। यह मस्जिद करीब 40 साल पहले अवैध रूप से निर्मित की गई थी। सोमवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों ने बुलडोजर चलवाकर मस्जिद को पूरी तरह जमींदोज कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गांव ऐंचौड़ा कम्बोह में श्री कल्कि धाम के पास गाटा संख्या 283 में 1.063 हेक्टर भूमि सार्वजनिक पार्क के लिए आवंटित है। लेकिन इसमें से करीब 262 वर्ग मीटर जमीन पर मस्जिद का निर्माण किया गया था, जिसे स्थानीय लोग ‘छोटी मस्जिद’ के नाम से जानते थे।
Ceasefire In Gaza : ट्रंप की शांति योजना से हमास और इजरायल में सहमति
प्रशासन ने लेखपालों से सर्वे कराने के बाद पाया कि यह ढांचा अवैध कब्जे की श्रेणी में आता है। इसके बाद जमीन को कब्जामुक्त कराने की कार्रवाई शुरू की गई।
कार्रवाई के दौरान गांव में किसी भी तरह की अशांति न फैले, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के तहत की गई है और आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।