लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर डिजिटल कृषि नीति और कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ा हमला बोला। बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की जमीन और फसलों की लूट में लगी है।
उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सरकार को किसानों की चिंता थी तो नौ साल पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म क्यों नहीं बनाया गया? अब मौसम की जानकारी देने की बात कर रहे हैं, जबकि “सरकार का खुद का मौसम बिगड़ा हुआ है और सरकार जाने वाली है।”
Ceasefire In Gaza : ट्रंप की शांति योजना से हमास और इजरायल में सहमति
त्योहारों के दौरान अराजकता फैलाने वालों को जेल भेजने संबंधी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “ये सरकार इमोशन और डायलॉग से चल रही है। जैसे फिल्मों में डायलॉग होते हैं, लेकिन सरकार की फिल्म पहले ही फ्लॉप हो चुकी है।”
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लैंड बैंक बनाने की खुली छूट दी है। किसानों को खाद की जगह लाठियां मिल रही हैं, जबकि कृषि मंत्री को यह तक नहीं पता कि खाद कहां से आती है।
नदी पुनर्जीवन योजना पर भी अखिलेश ने सवाल खड़े किए और कहा कि “सरकार का मकसद नदियों को पुनर्जीवित करना नहीं, बल्कि बजट को साफ करना है।”