इटावा। उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद गुरुवार को इटावा पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर शुभ्रांत कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ बैठक कर विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Jaisalmer Bus Accident : 20 जले शवों की पहचान डीएनए सैंपलिंग से होगी
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में संजय निषाद ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की 18 प्रतिशत निषाद आबादी एनडीए के साथ है और आरक्षण के मुद्दे पर वे पूरी तरह से सरकार का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब समझदार हो चुकी है और जंगलराज के दिन लौटने नहीं देगी।
संजय निषाद ने कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले के शासनकाल में अपराधियों को संरक्षण मिलता था और कांग्रेस सरकार में विरासत का अपमान हुआ। वहीं मायावती और राहुल गांधी के दौरों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब जनता सिर्फ काम करने वालों के साथ है, न कि केवल दिखावे की राजनीति करने वालों के साथ।