लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेशभर के लाखों छात्रों के लिए बड़ी सौगात दी। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने बटन दबाकर जिले के 13,735 छात्रों के बैंक खातों में कुल 4 करोड़ 88 लाख 47 हजार रुपये की छात्रवृत्ति सीधे ट्रांसफर की।
वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए पूर्वदशम (कक्षा 9–10) और दशमोत्तर (कक्षा 11–12) स्तर के पात्र छात्रों को यह राशि आधार सीडेड बैंक खातों में ऑनलाइन भेजी गई।
अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, कहा – हर वर्ग हो रहा है पीड़ित और प्रताड़ित
इंटर कॉलेजों में हुआ प्रसारण
मुख्यमंत्री के संबोधन का प्रसारण जिले के सभी इंटर कॉलेजों में कराया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज बड़गांव और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किए।
इन कार्यक्रमों में अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।