बेंगलुरु: कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन थूगुदीपा ने अपनी लिव-इन पार्टनर रेणुका स्वामी की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को कोर्ट में पेशी के दौरान जेल की खराब हालत को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि उन्हें जेल में जहर दे दिया जाए, क्योंकि उनकी जिंदगी नर्क बन गई है।
NDA के सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति, 152 वोटों के अंतर से दर्ज की जीत
दर्शन को कोर्ट में पेश करने के बाद जजों के सामने उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा, “जेल में धूप देखे कई दिन हो गए हैं। मेरे हाथों और पैरों में फंगस लग गया है और पूरे शरीर पर दाने निकल आए हैं। मैं बेहद दर्द में हूं। मेरे कपड़ों से बदबू आ रही है, क्योंकि मुझे उन्हें धोने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा है।”
दर्शन ने आगे कहा, “मैं नहीं जानता कि मैं और कितने दिन इस नरक में रह पाऊंगा। इससे बेहतर है कि मुझे जहर दे दिया जाए, ताकि यह सब खत्म हो जाए।”
मामले का विवरण दर्शन पर अपनी लिव-इन पार्टनर रेणुका स्वामी की हत्या का आरोप है। पुलिस ने दर्शन और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का भी मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, दर्शन ने रेणुका स्वामी को कई बार धमकाया था, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली थी।
दर्शन के वकील ने कोर्ट में उनकी खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए तुरंत जमानत की अर्जी दायर की है। हालांकि, कोर्ट ने इस मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं दिया है।