बरेली/दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर 11 सितंबर को हुई फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दो और शूटरों नकुल सिंह और विजय तोमर को गिरफ्तार किया है। दोनों शूटर उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं और इन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सेना ही है भाई-भतीजावाद से मुक्त संस्थान : CDS जनरल अनिल चौहान
पुलिस जांच में सामने आया कि नकुल और विजय 10 सितंबर को बरेली पहुंचे थे। वे स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर झुमका चौराहे पर CCTV में कैद हुए। अगले दिन सुबह लगभग 4.30 बजे नकुल और विजय ने दिशा पाटनी के घर फायरिंग की। उस समय दिशा पाटनी मुंबई में थीं, लेकिन उनके परिवार को खतरा महसूस हुआ। पिता जगदीश पाटनी ने FIR में बताया कि वह बालकनी में आए तो नीचे बाइक सवार दो लोग दिखाई दिए और टोकने पर उनमें से एक ने फायरिंग कर दी।
इससे पहले 12 सितंबर को हरियाणा के शूटर अरुण और रविंद्र ने भी दिशा पाटनी के घर फायरिंग की थी। यूपी एसटीएफ ने 17 सितंबर की शाम को गाजियाबाद में अरुण और रविंद्र को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।
चारों शूटर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के गैंग से जुड़े थे। अपने दो शूटरों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद गैंग लीडर रोहित गोदारा ने यूपी पुलिस को धमकी दी थी कि वे इसका बदला लेंगे।