नई दिल्ली।’ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस इन्फॉर्मेशन वॉर में पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश का रूस-पाकिस्तान रक्षा समझौते वाली X पोस्ट से भारत की छवि को नुकसान पहुंचा है।
Zubeen Garg death case: क्या जुबीन गर्ग की मौत एक साजिश थी? चचेरे भाई पर कसे शिकंजा
दरअसल, जयराम रमेश ने 4 अक्टूबर को कहा था कि मोदी सरकार को यह बताना चाहिए कि रूस ने भारत की अपील को नजरअंदाज कर पाकिस्तान को RD-93MA इंजन देने का फैसला क्यों किया। यह इंजन चीन के बनाए JF-17 लड़ाकू विमानों में लगाया जाएगा, जिन्हें पाकिस्तानी वायुसेना इस्तेमाल करती है।
रमेश ने कहा था कि यह सौदा जून में विदेश मंत्री एस जयशंकर के दखल के बाद भी नहीं रुका था। मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया था कि भारत सरकार की आपत्ति के बाद भी रूस पाकिस्तान को RD-93MA सप्लाई करने जा रहा है।