पटना। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी ने 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।
अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, कहा – हर वर्ग हो रहा है पीड़ित और प्रताड़ित
पहली सूची में जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, उनमें पश्चिम चंपारण, कटिहार, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सिवान, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और जमुई शामिल हैं।
बसपा नेताओं का कहना है कि पार्टी इस बार बिहार में एक मजबूत विकल्प पेश करेगी और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। आगामी दिनों में पार्टी शेष सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।