मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने हाल ही में अपने जीवन से जुड़ी एक चौंकाने वाली बात का खुलासा किया है। 49 साल के अभय ने कहा है कि वह कभी भी खुद का बच्चा नहीं चाहते, क्योंकि उन्हें लगता है कि धरती पर पहले ही काफी आबादी है और वह ‘धरती पर बोझ’ नहीं डालना चाहते। इसके साथ ही, उन्होंने अपने चचेरे भाई सनी और बॉबी देओल के साथ बड़े होने के अनुभव पर भी बात की।
उपराष्ट्रपति चुनाव: BJD और BRS का कोई भी सांसद नहीं करेगा वोट, जानें वजह और किसे होगा फायदा
क्यों नहीं चाहते बच्चा?
एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शादी और बच्चे के बारे में सोच रहे हैं, तो अभय ने सीधे-सीधे कहा, “मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे हों। मुझे लगता है कि पहले ही इस धरती पर बहुत ज्यादा लोग हैं। मैं और ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहता।” अभय के इस बयान ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग उनके विचार का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे ‘अजीब’ बता रहे हैं।
सनी और बॉबी के साथ बचपन:
इंटरव्यू में अभय से यह भी पूछा गया कि क्या उनके फिल्मी परिवार से होने का कोई दबाव था। इस पर अभय ने बताया कि उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “मैं सनी और बॉबी भैया के साथ बड़ा हुआ हूं, लेकिन हमारा पालन-पोषण बहुत सामान्य तरीके से हुआ। हमारे घर में कोई सुपरस्टार वाला माहौल नहीं था। हमारे पिता (धर्मेंद्र) ने हमें हमेशा जमीन से जुड़े रहना सिखाया।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारा परिवार बहुत ही शांत और साधारण है। जब भी हम साथ होते हैं, तो हम बहुत हंसते-मजाक करते हैं। हमारी फिल्मों पर कभी कोई चर्चा नहीं होती।”
अभय देओल हमेशा से ही लीक से हटकर फिल्में करने और बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उनके इस बयान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहते।