रायपुर, 8 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से जिला एवं विकासखंड स्तरीय समितियों के अध्यक्षों और सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। यह फैसला लंबे समय से लंबित था, जिसे पूरा करते हुए सरकार ने प्रदेशभर में प्रशासनिक और विकासात्मक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
कफ-सिरप से दो राज्यों में अबतक 23 बच्चों की मौत:5 राज्यों में कोल्ड्रिफ सिरप बैन
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी जिलों में जिला स्तरीय समिति और प्रत्येक विकासखंड में विकासखंड स्तरीय समितियों के लिए नव नियुक्त अध्यक्षों एवं सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है। इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इन समितियों के गठन से जमीनी स्तर पर योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन में तेजी आएगी। साथ ही जनता की भागीदारी से शासन और प्रशासन के बीच की दूरी कम होगी।
नियुक्ति का उद्देश्य:
-
योजनाओं की समीक्षा और निगरानी
-
जमीनी स्तर पर विकास कार्यों का आकलन
-
आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान
-
शासन की योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन
सरकार ने स्पष्ट किया है कि समितियों के अध्यक्षों को कार्यक्षेत्र के अनुसार विशेष अधिकार भी दिए जाएंगे, ताकि वे स्थानीय समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से कर सकें।
इस फैसले का सामाजिक और राजनीतिक हलकों में स्वागत किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे राज्य में स्थानीय स्तर पर जवाबदेही और पारदर्शिता को बल मिलेगा।