Cough syrup नई दिल्ली, 9 अक्टूबर 2025 – देशभर में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामलों को लेकर मचे हड़कंप के बीच सुप्रीम कोर्ट आज (10 अक्टूबर) इस गंभीर मुद्दे पर जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में मांग की गई है कि इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में किसी विशेषज्ञ समिति, सीबीआई या राष्ट्रीय न्यायिक आयोग के माध्यम से कराई जाए।
उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर रिंकू सिंह को डी कंपनी से पांच करोड़ रुपये की धमकी
जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने दायर की है। इसमें आग्रह किया गया है कि जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के किसी सेवानिवृत्त जज को सौंपी जाए, ताकि निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
सुप्रीम कोर्ट बोला-UN भारत में शोरूम खोल सर्टिफिकेट बांट रहा:शरणार्थी कार्ड जारी करना गलत
इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ — चीफ जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस उज्ज्वल भुयान और जस्टिस के. विनोद चंद्रन — द्वारा की जाएगी।