बरेली। अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उनके पिता और सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस का धन्यवाद जताया है।
जगदीश पाटनी ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसा वादा किया था, उसी अनुरूप इतने कम समय में अपराधियों को ढूंढकर कठोर कार्रवाई की गई। मैंने आज पुनः मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर उनका आभार जताया। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस भयमुक्त समाज की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं।”
इंदौर में बोले मोहन भागवत – भारत ने कभी नहीं किया किसी देश पर आक्रमण
फायरिंग के बाद दिनभर शहर में घूमते रहे बदमाश
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि घटना के बाद बदमाश रविंद्र और अरुण भागे नहीं, बल्कि पूरे दिन शहर में ही घूमते रहे। उनकी लोकेशन इज्जतनगर क्षेत्र सहित कई जगहों पर ट्रेस हुई। वे जिस रास्ते से आए थे, उससे वापस न जाकर मिनी बाईपास, डेलापीर, विलयधाम होते हुए भोजीपुरा की ओर निकले।
पुलिस के अनुसार, शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों बदमाश करीब 500 बार कैद हुए, जिससे उनकी गतिविधियों का पूरा सुराग मिला और आखिरकार पुलिस ने उन्हें ढेर कर दिया।