बेंगलुरु। कर्नाटक के चित्रदुर्ग विधानसभा से कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को सिक्किम से गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत हुई है।
ईडी ने शुक्रवार को वीरेंद्र के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान एजेंसी को 12 करोड़ रुपए नकद, 6 करोड़ की ज्वैलरी और एक करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद हुई। साथ ही जांच एजेंसी ने उनकी चार लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की हैं।
आरोप है कि वीरेंद्र का अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी कारोबार से जुड़ा हुआ नेटवर्क है। साथ ही उनकी गोवा में लगभग पांच कसीनो में हिस्सेदारी पाई गई है। इनमें मशहूर पप्पीज कसीनो भी शामिल है।
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान – “मध्यस्थता किसी भी हाल में स्वीकार नहीं”